top of page
Search

Bhai par Shayari for Whatsapp

  • hoyiyix710
  • Feb 28, 2020
  • 1 min read

Bhai par Shayari for Whatsapp


ree


अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,

क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.

भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,

ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं.



लखन को जैसे राम मिले,

बलराम को कृष्ण भाई,

मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में,

मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई…


यू तो हजारों लोग मिल जायेगे

लेकिन हाथ पकड़कर चलना सिखाने

वाला भई, बिना नसीब नही मिलता.



बहुत शानदार ये रिश्ता अपना है

जिन पे बस खुशियों का पेहरा हे

ना बुरी नजर लगे इस रिश्ते को

क्योंकि मेरा भाई सारे संसार से

प्यारा है.


आज दिन बहुत खास हैं,

बहन के लिए कुछ मेरे पास है,

उसके सकून के खातिर ओ बहना.

तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.


Bhai par Shayari


ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,

मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.



दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,

दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं.


6 माह के बाद से जो साथ रहा, हमेशा हाथों में हाथ रहा

स्कूल में सभी लोगों से वो मेरे लिए खास रहा

कभी न मायूस होने दिया हमे, हर पल हंसाता था

कई मिले बिछड़े पर भाई हमेशा अपने ही पास रहा



माँ देती है प्यार और पापा अनुशासन सिखाते हैं,

लेकिन खुलके कैसे हैं जीना भाई हमे सिखाते हैं।



भाइयों के प्रेम को कम कर दे

किसी मे इतनि ताकत नही,

भाई हमारे दिल की आवाज है

हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नही



भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं,

ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं



पापा के बाद जिन्होंने घर की

कुल जिम्मेदारी निभाई हैं,

तेज इरादों से भरा हैं जों

ओर कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं


 
 
 

Comments


©2020 by Bhai Bhai Shayari. Proudly created with Wix.com

bottom of page